क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म हुवा बैंकक्रप्ट निवेशकों का क्या होगा।
दुनिया भर में मार्किट में उतार चढ़ाव केवल शेयर मार्किट में ही नहीं आता है बल्कि क्रिप्टो मार्किट में भी आता है।
जैसे कम्पनिया बर्बाद होती है उसी तरह मार्किट में क्रिप्टो एक्सचेंज भी होती है और ऐसा ही एक प्लेटफार्म के साथ हुवा है।
पिछले महीने (मई) में टेरा सिस्टर क्रिप्टो एक्सचेंज के बैंकक्रप्ट होने के बाद से क्रिप्टो मार्किट में ज्यादा ट्रेड होने लगी है और इसी की वजह से क्रिप्टो मार्किट पूरा हिल गया है।
इसी वजह से बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज के प्लेटफार्म ने निकासी और जमा को रोक करने के प्रोसेस को बंद कर दिया है।
न्यू जर्सी स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज सेल्सियस नेटवर्क ने हाल ही में अपनी बैलेंस शीट की खराब स्थिति के कारण खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है।
सेल्सियस की तरह व्यॉर्ग डिजिटल ने भी दिवाला प्रक्रिया शुरू की है। हाल ही में गिरावट के कारण यह एक्सचेंज बर्बाद हो गया है।